इमरान का बॉलीवुड से गहरा रिश्ता
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में हालात बेकाबू हैं। शाहरुख खान इमरान के फैन रहे हैं। रेखा और जीनत अमान जैसी एक्ट्रेसेस के साथ इमरान का नाम जुड़ चुका है। ये भी खबरें सुर्खियों में रही थीं कि रेखा के साथ उनका रिश्ता शादी तक जा पहुंचा था। जब इमरान क्रिकेटर थे, तब देव आनंद उन्हें अपनी फिल्म में बतौर हीरो साइन करने के लिए इंग्लैंड पहुंच गए थे, जहां पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड के साथ मैच खेल रही थी। शाहरुख, इमरान के बड़े फैन थे। शाहरुख ने बताया, एक मैच के लिए इमरान खान भारत आए थे। पाकिस्तान का मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में था, जहां पाकिस्तानी टीम हारने की कगार पर थी। टीम को इमरान से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वो महज 30 रन बनाकर आउट हो गए।
जब इमरान स्टेडियम से निकलने लगे तो ऑटोग्राफ लेने के लिए उतावले शाहरुख उनके काफी नजदीक आ गए। आउट होने से बौखलाए इमरान ने सारा गुस्सा शाहरुख पर निकालने हुए उन्हें जोरदार डांट लगाते हुए उन्हें रास्ते से हटने को कहा। इस बात से शाहरुख का दिल टूट गया।