फेल हो गया भाजपा का हिंदुत्व एक्सपेरिमेंट
दक्षिण भारत में भाजपा ने पहली बार कर्नाटक चुनाव में हिंदुत्व को चुनावी एजेंडे के तौर पर अपनाया था। मगर नतीजे बता रहे हैं कि कर्नाटक की जनता ने इस मुद्दे को नकार दिया है।
बजरंग दल पर बैन को बजरंग बली से जोड़ना हो या फिल्म केरल स्टोरी को मुद्दा बनाना हो, भाजपा नेताओं की तमाम कोशिशों के बावजूद हिंदू वोटों का पोलराइजेशन होता नहीं दिख रहा है।
वहीं, एक संभावना इसकी भी है कि इन मुद्दों की वजह से मुस्लिम वोट कांग्रेस के पक्ष में पोलराइज हो गए।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0