कपिल शर्मा ने अपनी 3 साल की बेटी अनायरा शर्मा के साथ रैम्प वॉक किया
मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने अपनी 3 साल की बेटी अनायरा शर्मा के साथ रैम्प वॉक किया। जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कपिल बेटी का हाथ पकड़े वॉक कर रहे हैं। पापा-बेटी की जोड़ी ने ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग की है।
स्टेज पर कपिल ने ऑडियंस की तरफ हाथ हिलाया और उन्होंने अपने बेटी से भी ऐसा करने को कहा। जिसके बाद 3 साल की अनायरा ने ऑडियंस की तरह वेव किया। इतना ही नहीं कपिल के कहने पर उन्होंने फैंस को फ्लाइंग किस भी दी।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0