कारोबारी की बेटी को ब्लैकमेल करने वाला ड्राइवर गिरफ्तार
भंवरकुआं थाना पुलिस ने तेल कारोबारी की बेटी की शिकायत पर आरोपित लखन चंदेल निवासी श्रीकृष्ण एवेन्यू फेस-3 लिंबोदी को गिरफ्तार किया है। आरोपित कारोबारी का ड्राइवर रहा है।
भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि कारोबारी की 25 वर्षीय इंजीनियर बेटी से ड्राइवर की दोस्ती हो गई थी। आरोपित ने युवती के अश्लील वीडियो बना लिए और स्वजन को भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। युवती का आरोप है कि वह अचानक घर आ गया और मोबाइल व लैपटाप लूट कर भाग गया। युवती के भाई ने बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट कर दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपित ने चोरी-छिपे युवती के वीडियो बना लिए थे। इसके बाद उसे वायरल करने की धमकी देकर वह युवती को ब्लैकमेल करने लगा। जब इस बात का पता युवती के भाई को लगा तो उसने लखन को डांटा था। इस पर उसने युवती के भाई से विवाद भी किया था। सोमवार को युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया।