महिला पर गुंडे की हत्या का केस दर्ज
इंदौर के एरोड्रम इलाके के छोटा बांगड़दा दुर्गानगर में हुए गुंडे की मौत के मामले में पुलिस ने महिला पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपी जबरन संबंध बनाने को लेकर दबाव बना रहा था। और महिला को अपने साथ रहने की जिद कर रहा था। जिस पर महिला ने ही अपने बचाव में चाकू से गुंडे पर हमला कर दिया। इस हमले में उसकी मौत हो गई।
एरोड्रम थाने के एसआई नरेन्द्र सिंह रघुवंशी ने अंकित उर्फ बजरंगी निवासी बड़नगर उज्जैन की 15 मई को हुई मौत के मामले में घर की ही महिला पर गैर इरादत हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि घटना के दिन अंकित को महिला ने जांघ में चाकू मारा था। महिला को पता था कि इससे अंकित मर सकता है। लेकिन छीना झपटी में महिला ने उस पर चाकू से वार करती गई। ज्यादा खून बहने से अंकित की मौत हो गई। दोपहर में वह महिला के घर पहुंचा और जबरन संबंध बनाने को लेकर दबाव बनाने लगा। जिसके बाद महिला को चाकू की नोक पर अपने साथ ले जाने पर अड़ गया। बचाव में महिला ने अंकित से चाकू छुड़ाकर उसे ही मार दिया।