समीर वानखेड़े आज CBI के सामने पेश
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल अधिकारी रहे समीर वानखेड़े CBI दफ्तर पहुंच चुके हैं। मुंबई के BKC स्थित CBI दफ्तर पर सुबह 11 बजे से उनसे पूछताछ शुरू होगी। अंदर जाते वक्त उन्होंने मीडिया के सामने सत्यमेव जयते कहा है। उनसे आर्यन खान केस और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों को लेकर पूछताछ की जाएगी।
CBI का आरोप है कि समीर ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए मांगे थे। इसके अलावा एजेंसी ने ये भी आरोप लगाया कि समीर ने इस केस की जानकारी अपने सीनियर्स को नहीं दी थी।
CBI ने 18 मई को समीर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। उन्होंने CBI की समन के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में रिट पिटीशन फाइल की थी, लेकिन वहां से उन्हें ज्यादा राहत नहीं मिली। दिल्ली हाईकोर्ट ने समीर को बॉम्बे हाईकोर्ट जाने की सलाह दी।
समीर ने इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।19 मई दिन शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने CBI को निर्देश देते हुए कहा है कि 22 मई तक वानखेड़े पर कोई भी एक्शन न लें। हालांकि कोर्ट ने अपने निर्देश में कहा कि 20 मई यानी आज सुबह 11 बजे समीर को CBI के सामने पेश होना पड़ेगा।