बिग बी ने मनोज बाजपेयी को गले लगा लिया

मनोज बाजपेयी ने अमिताभ बच्चन से पहली बार मिलने का वाकया शेयर किया है। मनोज ने कहा कि ये वक्त था जब उनकी फिल्म सत्या रिलीज हुई थी। डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने बिग बी को परिवार सहित फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में बुलाया था। उधर अमिताभ बच्चन फिल्म देख रहे थे, इधर मनोज शराब के नशे में धुत हो गए।
मनोज ने कहा कि बिग बी के सामने खड़े होने की उनकी हिम्मत नहीं हो रही थी। हालांकि उन्होंने हिम्मत जुटाई, और अमिताभ को गले लगाने की मंशा जाहिर की। बिग बी ने भी उन्हें खुशी-खुशी गले लगा लिया।
मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘मैं अमिताभ बच्चन का बचपन से फैन था। उनसे मिलने की हमेशा से इच्छा थी। मेरी फिल्म सत्या रिलीज हुई थी। डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने बच्चन साहब और उनकी फैमिली के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। बिग बी के आने से पहले उनकी पुलिस वैन वहां पहुंच गई।
रामू ने उनका वेलकम किया। सभी लोग स्टूडियो के अंदर चले गए। फिल्म स्टार्ट हो गई। रामू की गाड़ी में हमेशा वोडका रहता था। उन्होंने मुझसे कहा कि चलो सेलिब्रेट करते हैं क्योंकि अमित जी अब फिल्म देखने जा चुके हैं।’