शहर की छवि गुंडागर्दी और ड्रग्स वाली नहीं बनने दूंगा
मैं इंदौर के जागरूक नागरिकों से अपील करता हूं कि इंदौर की इमेज, जो गुंडागर्दी, ड्रग्स, नशा प्रवृत्ति जैसे असामाजिक तत्वों की वजह से बदल रही है, को सही दिशा देने में भागीदार बनें।अपना इंदौर कैंपेन के तहत हम इंदौर वासियों से आह्वान करते हैं कि अपने घर परिवार, इतिहास, कला एवं व्यवसाय से जुडी कहानियां सामने लाएं, जो इंदौर की सही और सशक्त छवि उजागर करती है। 20 मई, महाराजा श्री मल्हार राव होलकर जी की जयंती से लेकर 31 मई, पुण्यश्लोका अहिल्याबाई जी होलकर की जयंती एवं इंदौर गौरव दिवस |
हाल ही में प्रदेश भाजपा की बैठक में भी विजयवर्गीय पहुंचे थे। वे सामाजिक कार्यक्रमों में भी पूरी तरह एक्टिव नजर आ रहे हैं। यही नहीं, कभी खुद को पूरी तरह फिट बताने के लिए कसरत करते हुए वीडियो जारी कर रहे हैं तो कभी किसी शादी में नाचते हुए नजर आ रहे हैं।
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिस वजह से भारत का विभाजन हुआ और पाकिस्तान एक अलग देश बनाया गया, ऐसे में बचा हुआ भारत तो हिंदू राष्ट्र ही है। उन्होंने युवाओं को नशे से बचाने को लेकर कहा, हम मंदिरों में हनुमान चालीसा क्लब बनवाएंगे। नशा मुक्ति के लिए सकारात्मक पहल करना होगी। विरोध करने की जगह नशे से बड़ी एनर्जी युवाओं को देना होगी।