दलाई लामा से मिलीं प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स का समर्थन करने के लिए इन दिनों इंडिया में हैं। इसी बीच उन्होंने अपने पति जीन गुडएनफ के साथ धर्मशाला में दलाई लामा से मुलाकात की है। इस बात की जानकारी खुद प्रीति ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करके दी है। इन फोटोज में दोनों, दलाई लामा से बातचीत और हंसी- मजाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रीति ने कैप्शन में लिखा, ‘धर्मशाला में आईपीएल समाप्त करना वह नहीं था जिसकी मुझे उम्मीद थी, लेकिन परम पावन दलाई लामा से धर्मशाला में मिलना वह सब कुछ था जिसकी मुझे आशा थी। बहुत आभारी हैं कि हमें उनके साथ कुछ समय बिताने का मौका मिला क्योंकि उन्होंने ज्ञान के मोती बांटे और हमारे साथ हंसी।’
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0