मनोज बाजपेयी की फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है
मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है, 23 मई यानी आज जी5 पर रिलीज हो चुकी है। ये एक कोर्टरूम ड्रामा है जिसे 2013 के आसाराम बापू के खिलाफ हुए रेप केस पर बनाया गया है। फिल्म में मनोज बाजपेयी आसाराम बापू के खिलाफ केस लड़ने वाले वकील पीसी सोलंकी के रोल में हैं।
ये फिल्म जोधपुर जैसे छोटे इलाकों से ताल्लुक रखने वाले साधारण से वकील पीसी सोलंकी और ताकतवर धर्मगुरू के खिलाफ झंडा बुलंद करने वाली एक नाबालिग युवती के असाधारण हिम्मत दिखाने के नतीजे की कहानी है।
धर्मगुरू पर नाबालिग युवती पर यौन शोषण के आरोप हैं। धर्मगुरू को बचाने कानून के अखाड़े में पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री से लेकर देश के बड़े नामी गिरामी वकील तक उतरते हैं। केस से जुड़े चार अहम गवाहों को मार दिया जाता है फिर भी लॉयर पीसी सोलंकी और नाबालिग युवती केस से कदम पीछे नहीं खींचते हैं। इस तरह इस कोर्ट रूम ड्रामा में कई मोटिवेशनल कहानियां भी समानांतर रूप से चलती हैं।