करण ने कबूला है कि ट्विंकल से वो प्यार करते थे।
करण जौहर और ट्विंकल खन्ना एक ही बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते थे। स्कूल के दिनों में करण ट्विंकल को पसंद करते थे। जब ट्विंकल ने स्कूल बदला तो करण ने भी ट्विंकल के उसी स्कूल में एडमिशन ले लिया। एक बार तो करण ने स्कूल से भागने की भी कोशिश की थी, जिससे वो ट्विंकल से मिल सकें, लेकिन वो पकड़े गए और उन्हें पूरी स्कूल के सामने सजा मिली।
एक इवेंट में करण ने कबूला है कि ट्विंकल दुनिया की इकलौती लड़की हैं, जिनसे वो प्यार करते थे। ट्विंकल भी अपनी ऑटोबायोग्राफी मिसेज फनीबोन्स के लॉन्चिंग इवेंट में बता चुकी हैं कि करण ने उन्हें स्कूल में प्रपोज किया था। करण ने ट्विंकल से कहा था- मैं तुम्हें पसंद करता हूं, मुझे तुम्हारी मूछें पसंद हैं, ये हॉट हैं।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0