मिस इंडिया को देखकर दोस्त से कहा था, यही मेरी वाइफ बनेगी
कभी हेरा-फेरी के बाबू भैया, कभी वेलकम के घुंघरू तो कभी हंगामा के राधेश्याम तिवारी बनकर लोगों को अपनी बेहतरीन टाइमिंग से हंसाने वाले परेश रावल आज 68 साल के हो चुके हैं। इनका डायलॉग ये बाबूराव का स्टाइल है.. हेरा फेरी फिल्म रिलीज के 23 साल बाद भी हर किसी की जुबां पर रहता है। जितने उम्दा कलाकार ये पर्दे पर नजर आते हैं उससे भी मजेदार है इनकी असली पर्सनालिटी। 9 साल की उम्र में थिएटर में बिना टिकट घुसने से इनका फिल्मी सफर शुरू हुआ जो आज 240 फिल्में करने के बाद भी जारी है। वहीं इनकी धर्मपत्नी संपत्त स्वरूप मिस इंडिया रह चुकी हैं, जो इनके बॉस की बेटी हुआ करती थीं।
1975 में एक दिन परेश रावल NSD की तरफ से हुए शंभुमित्रा के फेस्टिवल में पहुंचे थे। वहां उनकी नजर सामने साड़ी पहनकर खड़ी खूबसूरत लड़की पर पड़ी। वो लड़की परेश को इतनी पसंद आई कि उन्होंने साथ खड़े दोस्त महेंद्र जोशी से कहा, देखना एक दिन यही लड़की मेरी पत्नी बनेगी। दोस्त महेंद्र जोशी उस लड़की को जानते थे, तो उन्होंने कहा, तू पागल है क्या, जानता नहीं ये लड़की कौन है। तू जहां काम करता है उसके बॉस की बेटी है। ये सुनकर भी परेश नहीं माने और कहा, किसी की भी बेटी हो या किसी की भी बहन हो, ये लड़की मेरी पत्नी बनेगी।