भारतीय जनता पार्टी अबकी बार 200 पार।

0

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इंदौर में बुधवार को दावा किया था कि इस बार भारतीय जनता पार्टी 200 सीट पार करेगी। शर्मा के इस बयान के बाद पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने पलटवार किया है।

वर्मा ने कहा कि इस बार भाजपा को 60 सीट के भी आसार नहीं है। ये मैं नहीं कह रहा हूं, बीजेपी-संघ का इंटरनल सर्वे कह रहा है। वर्मा ने कहा कि जनता चाहती है मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आए। भाजपा ने पिछली बार भी ये ही सपना देखा था जो चूर-चूर हो गया। उस समय भी ये ही नारा था और अब फिर वो ही नारा दोबारा लेकर आ गए हैं अबकी बार 200 पार। खुद का सर्वे आ रहा है, उसमें 60-65 सीट मुश्किल से जीत रही है। आरएसएस और बीजेपी का ये इंटरनल सर्वे है।

मध्यप्रदेश की सत्ता का रास्ता मालवा-निमाड़ की 66 सीट से होकर गुजरता है, जिसमें इंदौर संभाग की 37 और उज्जैन संभाग की 29 सीटें शामिल हैं। इस बार कांग्रेस मालवा-निमाड़ में कितनी सीट जीतेगी इस सवाल के जवाब में वर्मा ने कहा कि मालवा-निमाड़ में हम भाजपा से 5 सीट ज्यादा जीतेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि सर्वे के आधार पर ही राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में 150 सीट जीतने की बात कही हैं। तीन टीमों ने अलग-अलग सर्वे किया है।

बुधवार को मीडिया से चर्चा में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि सपने देखकर राहुल गांधी मध्यप्रदेश में 150 सीट घोषित कर रहे हो तो उन्हें मुबारक है। मध्यप्रदेश भाजपा संगठन का गढ़ है। हमने नारा दिया है अब की बार 200 पार।

भाजपा नेताओं की नाराजगी पर वीडी शर्मा का कहना है कि बीजेपी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। हम मनुष्य हैं। थोड़ी बहुत बातें उठ सकती हैं। मैं ये नहीं कहता हम बिल्कुल आइडियल हैं। कहीं अगर ऐसी समस्या है तो पूरा नेतृत्व है, मिलकर उसका समाधान निकाल लेंगे। चिंता करने वाली कोई बात नहीं है।

What’s your response?
0 responses
Love
Love
0
Smile
Smile
0
Haha
Haha
0
Sad
Sad
0
Star
Star
0
Weary
Weary
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *