करणी सेना के जिलाध्यक्ष की संदिग्ध मौत
इंदौर में करणी सेना के पदाधिकारी मोहित पटेल की मौत को लेकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले। इसमें पता चला कि मोहित की कार के बाद शकुंतला अस्पताल रोड पर कई गाड़ियां निकलीं, लेकिन मोहित की कार के पास किसी अन्य कार के टायर के निशान नहीं मिले। दोस्तों की कार भी बाद में ही आती दिखाई दी। चौकीदार ने भी किसी अन्य व्यक्ति को मोहित के पास जाते नहीं देखा। पुलिस इसे सुसाइड मानकर चल रही है। इधर, करणी सेना के पदाधिकारियों ने इसे हत्या बताया है।
पुलिस की जांच में सामने आया कि मोहित के पिता की 50 बीघा से ज्यादा जमीन है। आर्थिक स्थिति काफी अच्छी थी। मोहित गुस्से का तेज था। उसकी शादी को पांच साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक कोई बच्चा नहीं हुआ। पत्नी से इस बारे में उसकी बात होती रहती थी। इसी कारण वह तनाव में भी था। पुलिस को शुरू से ही शंका है कि परिवार के लोग कुछ छिपा रहे हैं।
शुक्रवार को सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत एक कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंचे। राज शेखावत ने कहा कि हमारी सेना का पदाधिकारी मानसिक रूप से कमजोर नहीं होता कि वह खुद को गोली मार ले। उसके साथ गद्दारी हुई है। मोहित की हत्या की गई है, जिसकी सरकार को गंभीरता से जांच की कराना चाहिए।