स्पाइडर मैन भी हुए ‘आरआरआर’ के फैन
‘स्पाइडर मैन’ फेम हॉलीवुड एक्टर टाॅम हॉलैंड को इंडिया से प्यार हो गया है। टॉम ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि इंडिया विजिट करना उनके लिए ट्रिप ऑफ ए लाइफटाइम है। वो हमेशा से इंडिया विजिट करना चाहते थे। इसके साथ ही टॉम ने बताया कि उन्होंने हाल ही में राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ देखी और उन्हें यह बहुत पसंद आई। टॉम बीते 1 अप्रैल को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च पर मुंबई आए थे। टॉम ने कहा, ‘यह एक ऐसी ट्रिप थी जो मुझे जीवनभर याद रहेगी। मैं हमेशा से इंडिया विजिट करना चाहता था और मैं फिर से इंडिया विजिट करने के लिए एक्साइटेड हूं। हमने वहां बहुत ही शानदार वक्त बिताया, कुछ गजब लोगों से मिले और कमाल का फूड एंजॉय किया।’
टॉम यहां अपनी ‘स्पाइरमैन’ फिल्म की को-स्टार ज़ैंडेया के साथ आए थे। उन्होंने कहा, ‘हमें वहां अंबानी कल्चरल सेंटर देखने का मौका मिला, जहां हमने इंडियन कल्चर को और करीब से जाना।’ इसके साथ ही टॉम ने बताया कि उन्होंने हाल ही में राजामौली निर्देशित फिल्म ‘आरआरआर’ देखी है और यह उन्हें बहुत पसंद आई है।