जिन बहनों के अकाउंट में एक रुपए की राशि नहीं आई है। वह क्या करें

0

सरकार द्वारा बहनों के बैंक अकाउंट चेक करने के लिए अचानक एक रुपए की रकम भेजना स्टार्ट कर दिया गया जिससे पता चल सके कितनी महिलाओं का बैंक अकाउंट ओपन है क्योंकि लाडली बहना योजना की सभी पात्र बहनों के बैंक अकाउंट में 1000 रुपए आने वाले हैं।

वहीं जिन महिलाओं के बैंक अकाउंट में DBT एक्टिव है। उनके बैंक अकाउंट में एक रुपए की राशि ट्रांसफर हो जाएगी फिलहाल अभी ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं जिनके बैंक अकाउंट का DBT एक्टिव है। फिर भी उनके अकाउंट में 1 रुपए ट्रांसफर नहीं हुए है। शीघ्र ही उनके अकाउंट में 1 रुपए ट्रांसफर हो जाएगा। जिन लाडली बहनों के अकाउंट में एक रुपए की राशि प्राप्त हो चुकी है। उनका बैंक अकाउंट चालू है। उनको 10 जून को एक हजार रुपए प्राप्त हो जाएंगे।

इसी के साथ लाडली बहना योजना के अंतर्गत अभी तक जिन महिलाओं के खाते में 1 रुपए की रकम ट्रांसफर नहीं हुई है। उनके बैंक खाते में DBT सक्रिय नहीं है। उन्हें एक बार फिर से अपने बैंक खाते का DBT चेक करना पड़ेगा। DBT चेक करने की प्रोसेस नीचे बताई गई है। सभी स्टाफ को फॉलो करके अपना DBT चेक कर ले। अगर DBT एक्टिव है तो चिंता ना करें 10 जून को आपके बैंक अकाउंट में 1000 रुपए आ जाएंगे।

यहां सबसे पहले आपको अपना DBT चेक करने के लिए लाडली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना होगा।उसके बाद आप ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे, वहां पर आपको कोने में 3 रेखा दिखाई देंगी उस पर क्लिक करें।क्लिक करने के बाद एक लिस्ट दिखाई देगी, उसमें आपको आधार/ डी.बी.टी स्थित पर क्लिक करना होगा।आधार/ डी.वी.टी स्थित पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा वहां पर आपको ऑनलाइन पंजीयन क्रमांक / सदस्य समग्र क्रमांक भरना होगा।उसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को भरें और ओटीपी भेजें पर क्लिक करें।आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा उसके बाद ओटीपी को भरकर सर्च पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपका बैंक डिटेल डीबीटी एक्टिव अथवा निष्क्रिय पता चल जाएगा।

What’s your response?
0 responses
Love
Love
0
Smile
Smile
0
Haha
Haha
0
Sad
Sad
0
Star
Star
0
Weary
Weary
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *