खजराना गणेश मंदिर की दानपेटी से निकला खजाना
पूरे मंदिर परिसर में 36 दान पिंटिया है, जिनको गिनने में तकरीबन 8 से 10 दिनों का समय लग सकता है। पहले दिन खोली गई दान बेटियों में बड़ी संख्या में सोने चांदी के आभूषण के साथ विदेशी मुद्रा भी मिली है। जानकारी के लिए बता दें कि इस साल इंदौर में ग्लोबल सम्मिट और प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन हुआ था।
ऐसे में बड़ी संख्या में विदेशी लोग इंदौर आए थे। जिन्होंने खजराना गणेश मंदिर के भी दर्शन किए थे। मंदिर में दर्शन करने आने वाले विदेशियों द्वारा भी दान किया गया यही कारण है कि आप खजराना गणेश मंदिर की दानपेटी से विदेशी मुद्रा भी मिल रही है। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि एक बात के द्वारा 50000 की गड्डी चढ़ाई गई थी। मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन 33 लाख रुपए की गिनती हो चुकी है।