तिरुपति मंदिर में कृति सेनन को किस किया
प्रभाष, कृति सेनन और ओम राउत मंदिर के प्रांगण में हैं। इसी दौरान ओम राउत कृति सेनन को गले लगाते हैं और किस करते हैं। ओम राउत मंदिर परिसर में इस तरह के व्यवहार को लेकर ट्रोल हो रहे हैं।
इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। तेलंगाना के चिलकुर बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी ने इसकी निंदा की है। साथ ही इसको लेकर आपत्ति भी जताई है। मुख्य पुजारी ने कहा कि यह निंदनीय है। यहां तक कि एक पति और पत्नी भी मंदिर में एक साथ नहीं जाते। आप होटल के कमरे में जाकर ऐसा कर सकते हैं। आपका व्यवहार रामायण और देवी सीता का अपमान करने जैसा है।
फिल्म निर्माता को मंदिर परिसर के बाहर कृति सैनॉन को अलविदा कहते देखा गया। इस दौरान उन्होंने कृति को चूमा। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। इसके बाद हंगामा मच गया। भाजपा के प्रदेश सचिव रमेश नायडू ने भी इसकी आलोचना की, लेकिन बाद में उन्होंने अपना ट्वीट हटा लिया।