20 लाख की ठगी
डिजिटल मार्केटिंग के नाम पर एक युवक से करीब 20 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत पर दस खाता धारकों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। लसूड़िया थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी आर्यन पिता अमिताभ शिवहरे उम्र 23 साल निवासी महालक्ष्मी नगर की शिकायत पर अलग-अलग बैंक के 10 अकाउंट होल्डरों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
आर्यन ने पुलिस को बताया कि 5 जनवरी को उसके मोबाइल नंबर पर एक अन्य मोबाइल नंबर 9598726534 से वॉट्सऐप पर मैसेज आया। मैसेज में टेलीग्राम पर कोई ग्रुप जॉइन करने के लिए लिंक भेजी गई थी। लिंक पर क्लिक कर उसने ग्रुप जॉइन कर लिया। ग्रुप का नाम ब्लू लाईट एए-01 था। ग्रुप में डिजिटल मार्केटिंग को लेकर टारगेट मिलने लगे। टारगेट मिलने पर फरियादी ने प्री-पेड कर इन्वेस्ट के साथ ही सोशल मीडिया पर लाइक बढ़ाने का काम किया। प्री-पेड के तहत फरियादी इन्वेस्टमेंट करता रहा, शुरुआत में उसे रुपए वापस भी मिले। जिसके बाद वो और रुपए इन्वेस्ट करने लगा। आर्यन ने अलग-अलग समय पर करीब 19 लाख 50 हजार रुपए प्री-पेड कर दिए। लेकिन बाद में रिटर्न आना बंद हो गया। जिस नंबर से मैसेज आया था, वो भी फ्रॉड निकला। आर्यन से ठगों ने यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक के खातों में रुपए डलवाए। ऐसे 10 खातों धारकों के खिलाफ पुलिस ने धारा 420 और 406 के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।