इंदौर में तेज बारिश
इंदौर में गुरुवार सुबह 11.15 बजे तेज बारिश के कई इलाके भीग गए। इंदौर पूर्व के विजय नगर, एलआईजी से लेकर देवास नाका तक जमकर बारिश हुई है। इससे पुराने एबी रोड पर पानी भर गया। इसके कारण कुछ जगह रह-रहकर जाम भी लगता रहा। इस दौरान जमकर बिजली भी कड़कती रही। बारिश के चलते गुरुवार दिन के तापमान में गिरावट आई है। एक दिन पहले तापमान 35 डिग्री के ऊपर था जो अब 32 डिग्री आ गया है। करीब तीन डिग्री गिरा है।
इस बार जून में नाममात्र बारिश हुई थी जो पिछले साल से कम है। सामान्य तौर पर इंदौर में जून में पांच इंच बारिश सामान्य मानी जाती है लेकिन इस बार 1 इंच भी नहीं हुई है। ताजा बारिश से यह आंकड़ा बदलने की उम्मीद है। दिन के तापमान में गिरावट का अनुमान है। 14 दिन पहले भी इंदौर में हल्की फुल्की बारिश हुई थी।