सब्जियों के दाम आसमान पर
महंगाई ने पहले से ही जनता की जेब काट रखी है और अब आम लोगों का सब्जी खरीदना भी मुश्किल होता जा रहा है। सब्जियों के दाम आसमान छू रहें है।मंडी में सब्जी के दाम सुन लोग हैरान है। मध्य प्रदेश की बात की जाए तो यहां भी हाल बेहाल है। इंदौर शहर में सब्जियों के दाम काफई बढ़े हुए है।
मिर्च, धनिया, टमाटर समेत सभी सब्जियों के दाम इस वक्त बढ़े हुए है। इंदौर मंडी में इस वक्त टमाटर 80 से 100 रुपए किलो बिक रहा है। धनिया, हरी मिर्च 100 रुपए किलो, इतना ही नहीं अदरक इस समय 250 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। इसके अलावा ज्यादातर सब्जियों के दाम 100 रुपए के उपर है। आम दिनों में यहां 50 से 70 रुपए किलो तक सब्जियां मिलती है।
धनिया – अभी 120 रु किलो – 1 हफ्ते पहले के रेट 10 से 20 रु किलो।
अदरक – 250 रु किलो , 1 हफ्ते पहले 40 से 50।
टमाटर – 90 से 100 रु किलो – 1 हफ्ते पहले 20 रु किलो।
मिर्ची – 90 रु तक , 1 हफ्ते पहले 20 रु किलो।
गिलकी 70 रु , 1 हफ्ते पहले- 25 से 30 रु किलो।
भिंडी – 40 रु , 1 हफ्ते पहले 20 से 30 रु किलो।
गोभी 50 रु 1 नग , 1 हफ्ते पहले 20 रु किलो।
पालक – 45 रु , 1 हफ्ते पहले 10 से 15 रु ।