कामाख्या मंदिर पहुंचीं कंगना रनोट
एक्ट्रस ने पूजा अर्चना करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो वायरल हो रहा है. इसके साथ ही लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है. इस वीडियो में कंगना मां की भक्ति में लीन नजर आ रही हैं. इससे पहले कंगना बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए केदारनाथ गई थीं.
कंगना ने आगे लिखा- ‘ये पवित्र स्थान एक शक्तिपीठ है…जहां शक्ति की अद्भुत संचार है. कभी गुवाहाटी आना हुआ तो दर्शन जरूर करिएगा. जय माई की.’ कंगना रनौत का भक्ति में लीन ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कंगना पूजा अर्चना करती हुई नजर आ रही हैं.’
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0