हाइकोर्ट के सामने से युवती का मोबाइल छीना
तुकोगंज थाना क्षेत्र में हाइकोर्ट के सामने फोन पर बात करते हुए पैदल जा रही युवती का मोबाइल दो बाइक सवार बदमाश आकर झपट ले गए। बदमाशों ने इस तरह मोबाइल छिना कि युवती सड़क पर नीचे गिर गई। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है।
प्रियांशी पुत्री दीपक निवासी वल्लभ नगर मोबाइल पर बात करते हुए हाईकोर्ट के सामने से पैदल जा रही थी। तभी बाइक पर दो बदमाश आए और झपट्टा मारकर मोबाइल लूटा। युवती ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो चलती बाइक पर उसे हाथ पकड़कर बदमाश ने खींच लिया, जिसमें वह सड़क पर मुंह के बल गिर गई।
युवती निजी कंपनी में काम करती है। घटना के बाद पुलिस ने लूट का केस दर्ज किया। मामले में क्राइम ब्रांच ने आरोपितों के गिरफ्तार किया। आरोपितों में एक नाबालिग है और दूसरा चेतन पुत्र सुरेश निवासी खेड़ाग्राम (शिप्रा) है। आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज है।