कावड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए खंडवा रोड पर भारी वाहन प्रतिबंधित
कावड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने खंडवा रोड पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। यह रोक सुबह आठ बजे से रात्री नौ बजे तक जारी रहेगी। इस मार्ग पर भारी वाहनों का अधिक दबाव होने से हादसे का अंदेशा रहता है। इसको देखते हुए प्रशासन ने यह रोक जारी किए।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी द्वारा श्रावण मास में कावड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए इंदौर खंडवा मार्ग पर भारी मालयान वाहनों के आवागमन के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार श्रावण मास में बड़ी संख्या में कावड़ यात्री इंदौर की ओर से ओंकारेश्वर एवं ओंकारेश्वर की ओर से इंदौर आते-जाते हैं। इसी मार्ग पर भारी मालयान वाहनों का भी निरंतर आवागमन होने के कारण यातायात का अत्यधिक दबाव इस क्षेत्र में रहता है।