‘3 इडियट्स’ दुसरे पार्ट पर काम चालू
बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही ‘3 इडियट्स’ फिल्म को आज भी लोग उतना ही पसंद करते हैं, जितना रिलीज के समय किया गया था। फिल्म को लेकर आज भी लोगों में उतना ही क्रेज है। साल 2009 में रिलीज हुई इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला था। हाल ही में शरमन जोशी ने अपनी अपकमिंग सीरीज कफस के प्रमोशन के दौरान 3 इडियट्स के सीक्वल को लेकर बड़ी जानकारी दी है। जब एक्टर से 3 इडियट्स के सीक्वल को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि इस फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी इसके दूसरे पार्ट की कहानी पर काम कर रहे हैं।
शरमन जोशी ने 3 इडियट्स के दूसरे पार्ट के बारे में बताया ‘कितना मजा आएगा अगर ये हुआ तो….आप सभी को बता दूं, राजू सर को पता है कि आप कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वे दर्शकों को कभी निराश नहीं करते हैं, उन्होंने एक-दो बार कुछ कहानियां शेयर की थीं लेकिन, कुछ महीने बाद जब उनसे पूछा गया कि उन कहानियों का क्या हुआ तो उन्होंने कहा कि वे कहानियां रुक गई थीं, वर्कआउट नहीं हो रहा था।’