यूट्यूब पर लीक हुई ‘आदिपुरुष

एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ पाइरेसी वेबसाइट्स पर लीक होने के बाद यह फिल्म यूट्यूब पर भी लीक हो गई। फिल्म इस प्लेटफॉर्म पर HD क्वालिटी में अवेलेबल थी और ऐसे में इसे 23 लाख व्यूज मिले।
हालांकि, कुछ ही घंटों बाद इस लिंक को डिलीट कर दिया गया और फिल्म वेबसाइट से हटा दी गई।
ओम राउत निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष’ अपने विवादित डायलॉग्स के चलते बुरी तरह क्रिटिसाइज की गई। कई तरह की कॉन्ट्रोवर्सी झेलने के बाद हाल ही में फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने लोगों के इमोशंस हर्ट करने के लिए माफी मांगी।
मनोज ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं स्वीकार करता हूं कि आदिपुरुष के जरिए जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसके लिए मैं बिना शर्त माफी मांगते हूं।’
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0