10 तारीख का दिन आपके स्वाभिमान, शान का दिन होगा

0

लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम में सोमवार को बहनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 101 फीट लंबी राखी भेंट की। मुख्यमंत्री रोड शो के माध्यम से कार्यक्रम स्थल गांधीनगर चौराहे तक पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा सरकार का फोकस महिला उत्थान पर है। हर माह 10 तारीख का दिन आपके स्वाभिमान, शान का दिन होगा। यह पैसा नहीं है, आपको आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने की शुरुआत है।

रोड शो में बहनों ने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से सशक्तता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रशासन ने 1 लाख बहनों का दावा किया था। बारिश को देखते हुए इससे कम बहनें कार्यक्रम में पहुंचीं। कार्यक्रम में 23 दिव्यांग और 2 निराश्रित महिलाओं को वाहन भेंट किए गए। इस मौके पर मंत्री उषा ठाकुर, मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, गौरव रणदिवे मौजूद रहे।

  • 25 – महिलाओं को वाहन भेंट किए गए
  • 2400 – बसों से बहनें पहुंची थीं कार्यक्रम में
What’s your response?
0 responses
Love
Love
0
Smile
Smile
0
Haha
Haha
0
Sad
Sad
0
Star
Star
0
Weary
Weary
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *