इंदौर में डायनासोर के अंडे
इंदौर में घूमने की शौकीन और ऐतिहासिक तथ्यों में जिज्ञासा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। यहां फॉसिल्स म्यूजियम (जीवाश्म संग्रहालय) फिर से खुलने जा रहा है, लेकिन नए कलेवर में..। रालामंडल अभ्यारण्य में टूरिस्ट के लिए इंटरनेशनल टाइगर डे यानी 29 जुलाई को खोल दिया जाएगा। 13 एकड़ में फैले इस म्यूजियम को एनिमल जोन के पास बनाया है। डियर सफारी के साथ ही लोग यहां भी घूम सकेंगे। टिकट 10 रुपए रखा गया है, जबकि अभ्यारण्य में प्रवेश के 20 रुपए अलग से लगेंगे। इस तरह लोग 30 रुपए में यह म्यूजियम देख पाएंगे।
वन विभाग ने बताया कि फॉसिल म्यूजियम के रिनोवेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है। म्यूजियम को 29 जुलाई अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर शुरू करने की योजना बनाई है। वहीं रेंजर योगेश यादव ने बताया कि रालामंडल आने वाले पर्यटक अब करोड़ों वर्ष पुराने डायनासोर के अंडे और भीमकाय वृक्षों सहित समुद्री जीवों के फॉसिल्स को करीब से देख सकेंगे।