ओपेनहाइमर पर विवादों का नहीं पड़ा असर
ओपेनहाइमर पर विवादों का कोई असर नहीं पड़ा है। फिल्म शानदार कमाई कर रही है। सिलियन मर्फी स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को 17 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म ने पहले दिन 14.50 करोड़ का बिजनेस किया था।
इस तरह फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में 31.50 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। इस महीने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्मों का बोलबाला रहा। पहले मिशन इम्पॉसिबल-7 और अब ओपेनहाइमर भी शानदार कमाई कर रही है।
पहले और दूसरे दिन के आंकड़ों पर बात करें तो ओपेनहाइमर ने मिशन इम्पॉसिबल-7 को पछाड़ दिया है।
इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में 31.50 करोड़ रुपए कलेक्शन किया है। रविवार को आंकड़ा सबसे ज्यादा बढ़ सकता है। अनुमान है कि फिल्म अपने पहले वीकेंड पर 50 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है।
ऐसा संभव भी है क्योंकि फिल्म को ऑडियंस काफी ज्यादा पसंद कर रही है। डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्मों को भारत में काफी पसंद किया जाता है।