टीपू सुल्तान पर नहीं बनेगी फिल्म
हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने एलान किया था कि वह हजरत टीपू सुल्तान पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। हालांकि अब उन्होंने फिल्म का निर्माण न करने की घोषणा की है। संदीप ने एक लेटेस्ट ट्वीट में ये भी खुलासा किया है कि कुछ समय से उन्हें धमकियां और गाली मिल मिल रही हैं।
संदीप सिंह ने 24 जुलाई 2023 को सोशल मीडिया पर फिल्म न बनने की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा,”हजरत टीपू सुल्तान पर फिल्म नहीं बनाई जाएगी। मैं अपने साथी भाइयों और बहनों से अनुरोध करता हूं कि वे मेरे परिवार, दोस्तों और मुझे धमकी देने या दुर्व्यवहार करने से बचें।”
संदीप सिंह ने आगे कहा- “अगर मैंने अनजाने में किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं। ऐसा करने का मेरा कोई इरादा नहीं था, क्योंकि मैं सभी मान्यताओं का सम्मान करने में विश्वास रखता हूं। भारतीयों के रूप में, आइए हम हमेशा एकजुट रहें और हमेशा एक-दूसरे को सम्मान दें।”