मालवा को साधने एक साथ पहुंच रहे कमलनाथ और अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 1.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दोपहर 2 बजे जानापाव में भगवान परशुराम की जन्मस्थली में दर्शन एवं पूजन करेंगे. दोपहर 3 बजे मां कनकदेवी मंदिर, आईटीआई के पास आयोजित बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. शाम 5 बजे होटल मैरियट में बैठक को संबोधित करेंगे. रात 8.15 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली रवाना होंगे. अमित शाह इंदौर में आयोजित बूथ सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स और जीत का मंत्र देंगे. इसके बाद शाम को भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव के लिए रवाना होंगे. बता दें कि इससे पहले PM मोदी ने मध्य प्रदेश में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था.
कमलनाथ सुबह 09:45 बजे करीब इंदौर पहुचेंगे. यहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी आज इंदौर दौरे पर रहेंगे.अमित शाह ढाई बजे तक इंदौर आ जाएंगे. इंदौर में बूथ कार्यकर्ता सम्मलेन के जरिए शाह मालवा-निमाड़ की 66 विधानसभा सीटों को साधेंगे. इस क्षेत्र में ही प्रदेश की सबसे ज्यादा विधानसभा सीट हैं.