कांग्रेस नेता पंकज संघवी ने शाह से मुलाकात की
इसे लेकर राजनीतिक अटकलें शुरू हो गई हैं। हालांकि, गुजराती समाज के सदस्यों का कहना है कि इंदौर में समाज के सौ साल पूरे होने जा रहे हैं। इस मौके पर बड़ा आयोजन किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम का निमंत्रण देने संघवी शाह से मिले थे। उनके साथ गुजराती समाज के लोग भी थे।
बीजेपी सूत्रों की मानें तो इंदौर में बैठक के दौरान शाह साफ संकेत देकर गए हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव संगठन के नाम पर लड़ा जाएगा न कि किसी विधायक और सांसद के नाम पर। विजय नगर स्थित मेरियट होटल में शाम करीब 7 बजे तक चली इस बैठक में चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि बैठक में शाह ने 2018 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार के कारणों पर बातचीत की। पिछली बार हारी सीटों को दोबारा कैसे जीता जाए, इसके लिए रोड मैप पर चर्चा की गई। शाह ने बताया कि कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनावों में कैसे आदिवासी क्षेत्रों की कुल 47 सीटों में से 31 पर जीत हासिल की थी।