मां बोली-आमिर की छेड़छाड़ से परेशान होकर बेटी ने फांसी लगाई

0

“मेरी बेटी पढ़ने में होशियार थी। हर परीक्षा में फर्स्ट आती थी, लेकिन आमिर नाम के मनचले ने मेरी बेटी के जिंदगी में जहर घोल दिया। वह आए दिन बेटी को परेशान करता था। बेटी इस डर से खुद में घुट रही थी कि कहीं उसका स्कूल न छूट जाए। आरोपी के परिवार वाले भी उल्टे मेरी बेटी के ही चरित्र पर लांछन लगाते हुए विवाद करते थे। तीन महीने पहले आमिर और उसके पूरे परिवार के लोगों ने मेरे घर आकर विवाद किया। मेरी बेटी के बारे में बहुत ही गंदे शब्दों का प्रयोग किया। तब से मेरी बेटी गुमसुम रहने लगी थी। तीन दिन से उसने खाना-पीना तक छोड़ दिया था। वजह मैं पूछती रह गई, लेकिन उसने जुबान नहीं खोला। आखिर में रविवार दोपहर को वह फंदे से झूल गई।” ये दर्द लटेरी उस मां के हैं, जिसके आंखों के सामने बेटी की सांसें थम गईं। लटेरी निवासी गिरिजा बाई गम और गुस्से में कहती हैं कि मेरी बेटी की जिंदगी छीनने वाले आमिर के घर पर सरकार ने बुलडोजर नहीं चलाया तो पूरे परिवार सहित सुसाइड कर लूंगी। 12वीं की छात्रा निशा कुशवाहा (16) के सुसाइड के बाद से तनाव बना हुआ है। विदिशा एसपी को एहतियातन पीड़िता और आरोपी के घरों के पास पुलिस बल तैनात करना पड़ा है। निशा के सुसाइड वाले दिन कस्बे के लोगों ने 9 घंटे तक शव रखकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान कुछ आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर पथराव और तोड़फोड़ भी कर दिया था। इसके चलते दूसरे पक्ष से भी सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो गए थे। जहां निशा का परिवार रहता है, वहां उसके समाज के सिर्फ दो परिवार हैं। जान का खतरा होने के बाद इस परिवार ने अपने घर के बाहर ‘मकान बिकाऊ है’ लिख दिया है।

What’s your response?
0 responses
Love
Love
0
Smile
Smile
0
Haha
Haha
0
Sad
Sad
0
Star
Star
0
Weary
Weary
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *