हेरिटेज ट्रेन के शुरू होने का इंतजार

मानसून आते ही इंदौर से करीब 30 किमी दूर पाताल पानी और उसके आसपास की पहाड़ियों पर प्रकृति अपना सौंदर्य बिखेर रही है. पहाड़ियों पर इन हसीन वादियों को देखने के लिए वीकेंड और संडे के दिन बड़ी संख्या में सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है, वहीं रेलवे द्वारा बीते वर्षों में शुरू की गई हैरिटेज के भी शुरू होने का इंतजार है, जो अब जल्दी ही खत्म होने वाला है. रेलवे अगस्त माह के पहले सप्ताह में प्रकृति प्रेमियों को हैरिटेज ट्रेन से हसीन वादियों का सफर कराने की तैयारी पूरी कर ली है. यह ट्रेन जंगल, पहाड़ी और झरने की सैर कराएगी.
यह ट्रेन वीकेंड में ट्रेफिक देखते हुए शुक्रवार, शनिवार, रविवार को ही चलाई जाएगी. बाकी दिनों में यह ट्रेफिक बढ़ने पर फिर सातों दिन चलाने पर विचार किया जाएगा. यह ट्रेन फिलहाल महू के बजाय पाताल पानी से काला कुंड तक का ही सफर कराएगी. इधर, किराया क्या रहेगा, यह अभी साफ नहीं है. इसे नए सिरे से तय किया जा सकता है, क्योंकि इसका रूट साढ़े पांच किलोमीटर घटा दिया गया है. पहले महू से पाताल पानी तक इसे चलाया जाता था और सामान्य किराया 20 रुपए, जबकि विस्टाडोम का 265 रुपए तय था. अब किलोमीटर कम करने के बाद किराया भी कम किए जाने की संभावना है.