कैसे और कब हुई आलिया की दूसरी शादी
करण जौहर ने बताया कि आखिर कब और कैसे आलिया की दूसरी शादी हुई. उन्होंने बताया कि आलिया और रणबीर कपूर की शादी हुई थी और इस रियल शादी के चार दिनों के बाद हम रणवीर और आलिया के साथ अपना सीक्वेंस शूट कर रहे थे. तो उस हफ्ते में आलिया भट्ट ने दो बार शादी की, एक रियल लाइफ में और एक रील लाइफ में.
उन्होंने खुलासा किया कि सीन में आलिया भट्ट के किरदार की जो मेहंदी है, वह वही मेहंदी है जो उन्होंने रणबीर कपूर के साथ अपनी शादी के जश्न में लगाई थी. करण ने कहा कि उन्होंने फिल्म में आलिया की असली शादी की मेहंदी को भी सिर्फ काला करके इस्तेमाल किया है.
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का एक नया गाना रिलीज हुआ, जिसका नाम है ‘कुड़मयी’ (Kudmayi). इस गाने में आलिया और रणवीर की शादी को दिखाया गया है. इस पूरे गाने में शादी रस्मों से लेकर फेरों तक सभी चीजों को बेहद ग्रैंड अंदाज में दिखाया गया है.