सनी देओल ने अटारी बॉर्डर पर किया डांस
सनी देओल अपने फिल्मी करियर में चाहे पाकिस्तान विरोधी भूमिकाओं में नजर आते रहे हैं, लेकिन उन्हें लोग आज भी पाकिस्तान में पसंद करते हैं। बीते दिन सनी देओल अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी देखने व अपनी आने वाले फिल्म गदर-2 की प्रोमोशन के लिए पहुंचे। भारत के साथ-साथ पाकिस्तान की तरफ भी फैन उन्हें देखने के लिए पहुंचे थे।
सनी देओल के साथ-साथ गदर फिल्म की हेरोइन अमीषा पटेल और सिंगर उदित नारायण भी अटारी सीमा पर पहुंचे। सनी देओल गदर फिल्म के तारा सिंह की तरह तैयार थे, वहीं अमीषा पटेल भी पूरी तरह से सकीना के गेटअप में थी।
उदित नारायण ने इस दौरान गदर फिल्म का हिट गीत घर आजा परदेसी गाया। वहीं सनी देओल और अमीषा पटेल इस गीत पर झूमे। भारत के साथ-साथ पाकिस्तान की तरफ बैठे बैठे सनी के फैंस ने भी इसे देखकर खूब शोर मचाया।