‘ओएमजी 2’ के सपोर्ट में उतरे सदगुरु

0

अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में सद्गुरु ने भी अक्षय कुमार की ये फिल्म देखी. वहीं अब हाली ही में खबर आई कि यूएई ने अक्षय कुमार की इस फिल्म को 12A सर्टिफिकेट के साथ पास किया है. ऐसे में सद्गुरु ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.

हाल ही में अक्षय कुमार सद्गुरु के ईशा योग केंद्र उनसे मिलने पहुंचे थे. ऐसे में उन्होंने सद्गुरु  को अपनी अपकमिंग फिल्म भी दिखाई थी. ओएमजी 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद सद्गुरु अक्षय कुमार की खूब तारीफें करते दिखे थे. अक्षय कुमार ने सोमवार को अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग सिर्फ सद्गुरु के लिए रखवाई थी. इसके बाद सद्गुरु ने अपने ट्विटर पर अक्षय  की फिल्म का ‘रिव्यू’ दिया था.

सद्गुरु ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा- नमस्कार अक्षय कुमार ईशा योग केंद्र में आपका  आना और आपकी फिल्म ओह माय गॉड 2 के बारे में सीखना अपने आप में काफी बढ़िया एक्सपीरियंस रहा. ये फिल्म यंग लोगों को कुछ अच्छी सीख देती है. फिल्म बताती है कि अपने आप को खुद हैंडल करना चाहिए. ये शिक्षा  देती है  कि सिर्फ शिक्षा प्रणाली पर ही  नहीं  बल्कि शरीर, दिमाग और भावना पर  अपना खुद का नियंत्रण होना चाहिए.

What’s your response?
0 responses
Love
Love
0
Smile
Smile
0
Haha
Haha
0
Sad
Sad
0
Star
Star
0
Weary
Weary
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *