केंद्र सरकार बताओ कि कितने कश्मीरी पंडित को आप वापस ले आए.
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में लगातार दूसरे दिन बुधवार (9 अगस्त) को चर्चा हुई. इस दौरान जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने लोकसभा में कहा कि मुझे आप (केंद्र सरकार) बताओ कि कितने कश्मीरी पंडित को आप वापस ले आए. ऐसा मत कहिए कि हम पाकिस्तानी हैं.
उन्होंने कहा, ”हमें इस राष्ट्र का हि्स्सा होने पर गर्व है. ऐसे में देश की जिम्मेदारी सिर्फ हिंदू ही नहीं मुस्लिम, सिख और ईसाई सहित जो भी लोग भारत में रहते उनके प्रति बनती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कलर का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. पीएम मोदी भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसे आप नजरअंदाज नहीं कर सकते. मैं गलती करता हूं और आप भी गलती करते हैं. कौन कहता है कि हम परफेक्ट हैं. क्या आपको याद है कि तत्कालीन सीएम ने कश्मीरी पंडितों को घर वापस लाने का प्रयास किया.”