5.50 लाख जमा करो, 5 साल बाद हर वर्ष 50,000 पेंशन, वो भी जिंदगीभर
एलआईसी ने एक ऐसा प्लान पेश किया है, जो एक बार पैसा जमा करने के बाद आपको जीवनभर सुकून देगा. इसमें एकमुश्त पैसा लगाकर आप बुढ़ापे की चिंता से मुक्त हो सकते हैं. इस पॉलिसी का नाम भी कंपनी ने जीवन शांति रखा है. इसका मकसद है कि आप एक बार पैसा लगाकर जीवनभर शांति से रह सकें. पॉलिसी के मुताबिक, 5.50 लाख रुपये लगाने वाले को हर साल 50 हजार की पेंशन मिलेगी.
खासतौर पर पेंशन के लिए तैयार एलआईसी के इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें सिर्फ एक बार पैसा जमा करना है और रिटायरमेंट के बाद जिंदगी भर पेंशन मिलती रहेगी. LIC की न्यू जीवन शांति योजना का प्लान नंबर 858 है
नौकरी में किसी वजह समय से पहले रिटायरमेंट लेना पड़ जाता है, ऐसे में आय का जरिया खत्म हो जाता है. इस तरह की परेशानी को ध्यान में रखते हुए LIC के न्यू जीवन शांति प्लान को तैयार किया गया है. यह एक डेफर्ड एन्युटी प्लान है, जिसे आप लेते समय ही पेंशन की रकम फिक्स्ड कर सकते है. एक नियमित अंतराल कम से कम एक साल बाद आपको हर महीने पेंशन मिलने लगती है.