थिएटर्स में जश्न का माहौल, नाचते दिखे लोग
गदर-2 को लेकर वही क्रेज दिख रहा है जो 22 साल पहले इसके पहले पार्ट के लिए दिखा था। लोग थिएटर्स की तरफ टूट पड़े हैं। कोई ट्रैक्टर तो कोई हैंडपंप लेकर सिनेमाहॉल में जा रहा है। हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। लोग थिएटर्स में डांस कर रहे हैं।
सिंगल स्क्रीन थिएटर्स के अंदर और बाहर हजारों की भीड़ देखी सकती है। बहुत सालों बाद ऐसा हो रहा है कि कोई फिल्म सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में जमकर चल रही है।
दो ही दिन में गदर 2 सनी देओल के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है। गदर के पहले पार्ट ने तकरीबन 78 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था।
लोगों के जेहन में आज भी यह फिल्म है। शायद इसी वजह से इसके दूसरे पार्ट के लिए इतनी दीवानगी देखी जा रही है। हम कह सकते हैं कि सनी देओल की वजह से नहीं, बल्कि गदर की लीगेसी की वजह से फिल्म अच्छी कमाई कर रही है।
सनी देओल इस सफलता से काफी गदगद हैं। जब हमने दूसरे पार्ट पर काम शुरू किया तो बिल्कुल नहीं सोचा था कि इसे ऑडियंस का इतना प्यार मिलेगा। दो जेनरेशन चले गए लेकिन फिर भी लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। हमें ऐसी फिल्मों की जरूरत है, इससे फिल्म इंडस्ट्री को काफी फायदा होगा।