50% कमीशन विवाद

मध्य प्रदेश में 50% कमीशन’ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और वरिष्ठ नेता अरुण यादव के ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इनके अलावा ज्ञानेंद्र अवस्थी नाम के व्यक्ति के खिलाफ भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इस मामले को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि सिर सर से पांव तक घोटालों से घिरी शिवराज सिंह चौहान सरकार के इशारे पर कांग्रेस की सम्मानित नेता प्रियंका गांधी, जयराम रमेश और मुझ सहित कई नेताओं पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भाजपा नेताओं ने एफआईआर दर्ज कराई गई.
कमलनाथ ने कहा कि जिस सरकार को मध्य प्रदेश का बच्चा-बच्चा कमीशन राज सरकार कहता है, वह सरकार भ्रष्टाचार की जांच नहीं करा सकती. बल्कि भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाने वालों पर अत्याचार कर सकती है. मैं कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता का आव्हान करता हूं कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ तन कर खड़ा हो जाए और इस 50% कमीशन के राज को उखाड़ फेंके. दूसरी ओर, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए हैं.