तिरंगा लिए देशभक्ति के गानों पर नाच रहे
टीआइ अनिल यादव का देशभक्ति गानों पर नाचते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। एमजी रोड थाना प्रभारी रह चुके यादव राजवाड़ा और गांधी हाल में फिल्मी गानों पर नाचते हुए वीडियो बनाते थे। तबादला हुआ तो यादव कुछ सालों के लिए शहर से दूर हुए। इस बार दोबारा लौटे और गांधीनगर थाना प्रभारी बन गए। वीडियो शूट करवाने का मौका तलाश रहे यादव की शनिवार को उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब हर घर तिरंगा के लिए रैली का आयोजन हुआ। यादव तो नाचने के मौके की तलाश में ही थे। जैसे ही डीजे बजने लगा यादव के पैर थिरकने शुरू हो गए। फर्क इतना था कि इस बार हाथ में तिरंगा लिए देशभक्ति के गानों पर नाच रहे थे। जैसे ही इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित हुआ लोगों ने कमेंट्स करना शुरू कर दिए कि भिया अपने डांसिंग काप लौट आए हैं।