बिग बाॅस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले
सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बाॅस ओटीटी का आज ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। आज रात बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर की अनाउंसमेंट होगी। अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, मनीषा रानी, पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे फिनाले में पहुंचे हैं। ये ग्रैंड फिनाले काफी धमाकेदार होने वाला है। घर के सदस्यों की जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली है। शो के प्रोमो भी सामने आ चुके हैं। एक प्रोमो में अविनाश और फलक रोमांटिक परफॉर्मेंस देते दिख रहे हैं। फिनाले में एक बार फिर दोनों की बॉन्डिंग देखने को मिलेगी। वहीं, वोट्स की बात करें, तो फिलहाल 14 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक वोटिंग लाइन्स खुली रहीं।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0