हेमा मालिनी ने भी गदर-2 देखी
हेमा मालिनी ने गदर-2 देखी। फिल्म देखने के बाद उन्होंने सनी देओल की तारीफ की है। हेमा ने कहा कहा कि जैसी उम्मीद थी, फिल्म बिल्कुल वैसी ही थी। हेमा के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने काफी अच्छा काम किया है। फिल्म की सभी स्टारकास्ट ने अपना बेस्ट दिया है।
इन सब के अलावा सनी देओल का काम शानदार है। हेमा ने कहा कि इस फिल्म के जरिए 70 और 80 के दौर का फिर से अनुभव करने का मौका मिला है।
हेमा ने आगे कहा- सनी ने सुपर्ब काम किया है। अनिल जी के बेटे उत्कर्ष ने भी अच्छा काम किया है। जो नई लड़की है है, वो भी बहुत अच्छी लगी। यह फिल्म देख कर राष्ट्र के प्रति भाव जग गया। मुस्लिमों के प्रति जो भाईचारा होना चाहिए फिल्म में वो भी दिखाया गया है।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0