सनी देओल का बंगला बैंक की नीलामी में
सनी देओल को बैंक ऑफ बडौदा की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। सनी ने 56 करोड़ रुपए लोन लिया था। सनी यह लोन चुका नहीं पाए, जिसके बाद उन्हें बैंक की तरफ से नोटिस मिला है। लोन न चुका पाने की दशा में उनके जुहू स्थित ‘सनी विला’ की नीलामी की जाएगी।
सनी ने अपने इसी बंगले के बदले लोन लिया था। इसके लिए बकायदा विज्ञापन भी निकाला गया है। बैंक ने जो विज्ञापन निकाला है, उसमें सनी के गांरटर के तौर पर पिता धर्मेंद्र का नाम है। इसमें नीलामी की डेट 25 सितंबर रखी गई है।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0