सिंधिया समर्थक इमरती देवी पसोपेश में
ग्वालियर में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के उद्बोधन सुनने के बाद सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी के भी सुर बदले नजर आए.
ग्वालियर में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के उद्बोधन सुनने के बाद सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी के भी सुर बदले नजर आए. पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा कि डबरा में जिस पार्टी टिकट देगी, वहीं चुनाव लड़ेगा और उसे जीत कर लेंगे.उन्होंने यह भी कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने डेढ़ सौ सीट जीतने का लक्ष्य रखा है, लेकिन 200 सीटों पर विजय हासिल करने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, वह किसी के व्यक्तिगत समर्थक नहीं हैं. सिंधिया समर्थक नेता लगातार बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. इस बयान पर इमरती देवी ने गोलमोल जवाब दिया.उन्होंने खुद के चुनाव लड़ने को लेकर भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया.इमरती देवी ने कहा कि जिसे पार्टी टिकट देगी, वही चुनाव लड़ेगा और जीतेगा.