पीएम मोदी या योगी आदित्यनाथ?
नरेंद्र दामोदर दास मोदी एक फिर पीएम पद के लिए निर्विवादित पहली पसंद हैं. सर्वे में 62 प्रतिशत लोगों नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त चुना है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस सर्वे में महज 3 फीसद लोगों ने प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त माना है. मोदी के बाद दूसरे नंबर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हैं. उन्हें 20 परसेंट वोटर पीएम पद के लिए उपयुक्त मानते हैं. इसके अलावा केजरीवाल को 6 प्रतिशत लोग तथा अऩ्य नेताओं को 9 परसेंट लोगों ने वोट किया है.
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0