रजनीकांत ने बताया क्यों छुए CM योगी के पैर
अब रजनीकांत ने एक मीडिया इंट्रैक्शन के दौरान CM योगी के पैर छूने के पीछे की वजह बताई। चेन्नई एयरपोर्ट पर जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो रजनी ने कहा- ‘भले ही वो उम्र में मुझसे छोटे हैं पर यह मेरी आदत है। मेरे सामने जब भी कोई संन्यासी या फिर योगी आते हैं तो मैं उनके पैर छूता हूं।’
दरअसल, हाल ही में रजनीकांत फिल्म जेलर का प्रमोशन करने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे थे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इस दौरान रजनीकांत ने CM योगी के पैर छू लिए थे, जिसके लिए सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया था।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0