BJP में खुली बगावत
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले इंदौर में भाजपा में बगावत हो गई है। इंदौर में सीट नंबर-5 के बाद कार्यकर्ताओं ने इंदौर-1 और राऊ में भी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं। नाराज कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पूर्व विधायक के खिलाफ रैली निकाली। रैली में कार्यकर्ता अमित शाह से न्याय की गुहार करते हुए नारे लगा रहे हैं। उनके हाथ में मौजूद तख्तियों में भी अमित शाह न्याय करो, भाजपा जिंदाबाद जैसे नारे लिखे हुए थे। दूसरी ओर एक बार फिर इंदौर-5 के कार्यकर्ताओं ने भी विधायक महेंद्र हार्डिया के खिलाफ यही बात दोहराई है।
इंदौर में विरोध तब हो रहा है, जब प्रवासी विधायक इंदौर की सभी विधानसभा सीटों की जमीनी हकीकत देखने आए हुए हैं। कार्यकर्ता सीट नंबर-5 में विधायक महेंद्र हार्डिया, सीट नंबर-1 में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और राऊ प्रत्याशी मधु वर्मा का विरोध कर रहे हैं। मधु वर्मा का नाम 39 हारी हुई विधानसभा के प्रत्याशियों वाली लिस्ट में है।
सूत्रों का कहना है कि राऊ में मधु वर्मा का खुलकर तो कोई विरोध नहीं कर रहा है, लेकिन अंदरूनी हलचल मची हुई है। यहां से जीतू जिराती भी तैयारी कर रहे थे। अब उनके समर्थक पार्टी से टिकट पर विचार करने की मांग कर रहे हैं।