पातालपानी-कालाकुंड हेरिट्रेज ट्रेन
इंदौर के पास महू के पातालपानी से कालाकुंड के बीच हैरिट्रेज ट्रेन शनिवार से फिर शुरू हो गई। पारदर्शी कोच से वादियां और झरनों को निहारते हुए यात्रियों ने पहले दिन का सफर पूरा किया। यह ट्रेन अभी केवल शनिवार, रविवार को ही चलाई जाएगी। लोगों का कहना है कि यह ट्रेन मानसून सीजन में और पहले चालू होती तो शायद ज्यादा मजा आता।
हालांकि, इस बार लोगों को महू के बजाय पातालपानी तक खुद के वाहन से ही जाना होगा जिसकी दूरी इंदौर से 31 किलोमीटर है। इसके बाद ट्रेन हर शनिवार, रविवार की सुबह 11.05 बजे पातालपानी रेलवे स्टेशन से शुरू होकर दोपहर 1.05 बजे कालाकुंड पहुंचेगी। वापस दोपहर 3.30 बजे कालाकुंड से होगी और शाम 4.30 बजे पातालपानी लौट आएगी।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0